दुर्दांत लखटकिया असद एनकाउंटर पुलिस के हाथों ढेर - कई राज्यों में....

उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था।;

Update: 2025-03-09 04:25 GMT

मथुरा। खूंखार बदमाशों को ठिकाने लगाने में लगी उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों अब एक लाख रुपए का इनामी दुर्दांत बदमाश असर ढेर हो गया है। सवेरे हुए एनकाउंटर में ढेर हुए अंतरराज्यीय छैमार गिरोह के सरगना असद के खिलाफ तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती और मर्डर आदि के ज्ञात मुकदमे दर्ज थे।

रविवार को मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में ए टीवी के पीछे हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी दुर्दांत असद घायल हो गया। गोली लगने से लहूलुहान हुए असद को पुलिस तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने असद को मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि एनकाउंटर में आज सवेरे ढेर हुए असद ने उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था।


रविवार की सवेरे डीआईजी एवं एसएसपी शैलेश पांडे की अगुवाई में पुलिस ने ऑपरेशन असद देर को अंजाम दिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब हाईवे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इलाके में फरार एवं इनामी बदमाशों की तलाश में गश्त पर थी, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की छैमार गैंग का बदमाश ईटीवी के पीछे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मौजूद है।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब वहां पर छिपे बदमाशों को आत्म समर्पण के लिए वार्निंग दी तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से ₹100000 का इनामी गति फाती उर्फ असद घायल हो गया, अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News