लूट का खुलासा- आठ अरेस्ट- माल बरामद- भेज दिये जेल

कांस्टेबल निरोत्तम, शौबीर, प्रदीप बालियान, कपिल सहलोत, अर्जुन और लोकेन्द्र शामिल रहे।;

Update: 2025-03-08 10:53 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना कर दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 26.02.2025 को वादी अरूण कुमार पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 24.02.2025 को हाईवे से नावला गांव रजवाहे से होते हुए अपने गांव फुलत, रतनपुरी जा रहा था। रजवाहे पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की मोटर साईकिल में डन्डा मारकर रोक लेना तथा वादी के पिटठू बैग सहित मोबाइल फोन व 5,000 रूपये छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 80/2025 धारा 310(2),317(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का खुलासा करते हुए 8 लूटेरों को खतौली से नावला मार्ग ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 3000 रूपये, 01 मोबाईल फोन, 01 आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अरेस्ट किये गये आरोपियों का नाम अभिषेक पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, सुहेल पुत्र रिजवान निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, सन्दीप उर्फ गुन्नू पुत्र अजयपाल निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, तरूण पुत्र सुबोध निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, यश पुत्र मुकेश शर्मा निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, माज पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र जहूर निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर और आयुष पुत्र अमित निवासी जमुना विहार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण शर्मा, उपनिरीक्षक नंदकिशोर शर्मा, विनय शर्मा, आकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल मुनीश कुमार शर्मा, अनुज तोमर, जितेन्द्र, कांस्टेबल निरोत्तम, शौबीर, प्रदीप बालियान, कपिल सहलोत, अर्जुन और लोकेन्द्र शामिल रहे।Full View

Tags:    

Similar News