मैं क्यों बनाऊं खाना-बाप ने खूब दहेज दिया- खुद बनाओ, मुझे भी खिलाओ

इसी विवाद के चलते महिला सीधी थाने पहुंच गई और अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।

Update: 2023-05-31 07:02 GMT

आगरा। पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने खाना बनाने से इंकार कर दिया और दो टूक कहा कि मेरे बाप ने तुम्हें बहुत सारा दान दहेज दिया है। इसलिए खाना मैं नहीं तुम बनाओगे और मुझे भी खिलाओगे। दरअसल आगरा में रहने वाले पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते महिला सीधी थाने पहुंच गई और अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।


विवाद सुलझाने की कोशिश में लगी पुलिस द्वारा दोनों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। इस दौरान गुस्से में लाल पीली हुई महिला ने कहा कि उसके पिता ने शादी के समय अच्छा खासा दहेज दिया है। इसलिए वह खाना नहीं बनाएगी बल्कि उसके पति को ही खाना बनाना होगा और उसे भी खिलाना होगा। महिला ने कहा है कि दहेज की रकम से काम करने के लिए उसका पति घर में नौकरानी रखें महिला ने सारी बातें परामर्श केंद्र के काउंसल के सामने जब कहीं तो उनका भी सिर बुरी तरह से चकरा गया।Full View

काउंसलर ने महिला को समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए खाना बनाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया कि उसे खाना नहीं बनाना आता है । इसीलिए उसके पिता ने शादी में बहुत सारा दान दहेज दिया है, लिहाजा ना तो वह घर का कोई काम करेगी और ना ही पति व सास के लिए खाना बनाएगी। काउंसलर के मुताबिक दोनों की शादी को 3 साल हो चुके हैं। पति पत्नी ने कुछ पढ़ाई की है। महिला का पति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दोनों पक्षों की बातें काउंसलिंग के दौरान जब अन्य लोगों ने सुनी तो वह भी महिला की दलील को सुनकर बुरी तरह से भौचक्का रह गए।

Tags:    

Similar News