पालघर। रामनवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस पर अंडा अटैक किए जाने से पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इलाके में तनाव की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जनपद पालघर के चिखल डोगरी इलाके में स्थित सर्वेश्वर मंदिर से रामनवमी के मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया था। रैली में शामिल हुए तकरीबन डेढ़ सौ वाहनों पर श्रद्धालु सवार थे, इसके अलावा एक रथ और दो टेंपो भी रामनवमी जुलूस का हिस्सा थे।
सर्वेश्वर मंदिर से शुरू हुआ यह जुलूस जब विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी के पिपलेश्वर मंदिर जा रहा था तो रास्ते में असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए, जिससे जुलूस में शामिल लोगों में भारी रोष उत्पन्न हो गया।
रामनवमी जुलूस पर अंडा अटैक होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और अंडा अटैक करने वालों की तलाश शुरू की।
लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्व मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।अधिकारियों ने पब्लिक से शांत रहने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाहों को नहीं फैलाने की अपील की है।