कहां गई मानवता- ई रिक्शा में बेहोश होकर गिरे युवक को सडक पर फेंका
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक ई रिक्शे में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा है।
लखनऊ। ई रिक्शा में सवार होकर जा रहा युवक अचानक से बेहोश हो गया। चालक ने युवक को बेहोश होकर रिक्शा में गिरा देख उसे अकेले ही सड़क किनारे फैंककर भागने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर वह दो अन्य लोगों की सहायता से बेहोश पड़े युवक को सड़क किनारे फेंक कर भाग गया। तकरीबन 7 घंटे तक सड़क के किनारे तड़पते रहे युवक की आखिर में मौत हो गई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज की कैंपल रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 5.00 बजे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक ई रिक्शे में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा है।
अचानक बैठे-बैठे युवक रिक्शा में बेहोश होकर गिर जाता है। यह देखकर चालक अपनी ई-रिक्शा को रोकता है और वह बेहोश पड़े युवक को अकेला उठाकर नीचे डालने की कोशिश करता है। इस दौरान युवक ई-रिक्शा के पायदान पर गिर जाता है। फिर पीछे बैठे दो युवक उतरकर उसकी सहायता को पहुंचते हैं और तीनों मिलकर बेसुध हुए युवक को उठाकर सड़क किनारे बनी पटरी पर लेटा कर वहां से चलते बनते हैं।
बेहोश हुए युवक को जिस समय सडक किनारे फैंका गया था तो सवेरे का समय होने की वजह से मौके पर सन्नाटा पसरा हुआ था। तकरीबन 7 घंटे बाद जब डीसीपी पश्चिम राहुल राज को मामले का पता चला तो वह पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और युवक को उठाकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक के पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त सहारनपुर की गौशाला रोड के रहने वाले 35 वर्षीय सूरज कश्यप पुत्र रामसुंदर के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय से युवक को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।