मुस्लिम मर गए थे क्या- जो तुम हिंदू युवक के साथ खरीदारी कर रही हो
एक युवक की गिरफ्तारी कर पुलिस बाकी बचे दो युवकों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
मुरादाबाद। थाना भोजपुर के बाजार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक हिंदू युवक के साथ मुस्लिम महिला बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंच गई। दुकानदारों ने उसे रोककर कहा कि क्या मुस्लिम युवक मर गए थे जो तुम एक हिंदू युवक के साथ बाजार में खरीदारी कर रही हो। इस मामले को लेकर पीड़िता की ओर से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक युवक की गिरफ्तारी कर पुलिस बाकी बचे दो युवकों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियों के मुताबिक जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर इलाके की रहने वाली मुस्लिम महिला दोपहर के समय अपने गांव से कस्बे के बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। वापस लौटते समय गांव में ही पड़ोस में रहने वाला युवक जयविंद उसे मिल गया। गांव और पडौस का होने के चलते जब महिला जयविंद के साथ बाइक पर बैठकर अपने गांव की तरफ रवाना हुई तो उसी समय बाजार के कई दुकानदार उनकी बाइक को रोककर खड़े हो गए और महिला को गालियां देते हुए दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। दुकानदारों ने फब्तियां कसते हुए कहा कि तुम एक मुस्लिम महिला हो और हिंदू युवक के साथ बाजार में क्यों आई हो? क्या मुस्लिम युवक मर गए थे तुम्हारे लिये? मरने के बाद तुमको कब्र में जाना है। कौन है यह तेरा?
इस पर मुस्लिम महिला ने बताया कि यह मेरे पड़ोस में रहने वाला है और मेरा इससे कोई रिश्ता नहीं है। दुकानदारों ने इस दौरान मारपीट करते हुए जयविंद के कपड़े भी फाड़ दिये और मुस्लिम महिला और जयविंद की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस हंगामे से आहत हुई मुस्लिम महिला थाने पहुंची और शिकायत कर मामले की जानकारी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने शाने आलम, जाने आलम और हाफिज के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया है कि ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया है इसमें एक गांव की मुस्लिम महिला और युवक बाजार आए थे। उनके साथ कुछ दुकानदारों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की है। वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है।