हत्या के विरोध में विहिप भाजपा सड़क पर- बस पर फेंके पत्थर- स्कूल बंद

सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर उपद्रवियों की जानकारी देने का आह्वान किया है।

Update: 2023-04-10 06:28 GMT

रायपुर। दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान की गई एक युवक की हत्या के विरोध में आहूत किए गए झारखंड बंद के तहत विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा यात्रियों को लेकर जा रही बस के ऊपर पथराव किए जाने से बुरी तरह अफरा तफरी फैल गई है। स्कूलों की छुट्टी करते हुए बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर उपद्रवियों की जानकारी देने का आह्वान किया है।

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड में संयुक्त रूप से आहूत किए गए बंद के मद्देनजर दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा रायपुर के भाटा गांव बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर उनके गंतव्य की ओर जाने वाली बसों को चलने नहीं दिया गया है। कुछ बसों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर भी फेंके गए हैं। पथराव की चपेट में आने से बस के सामने का शीशा टूट गया है, हालांकि पथराव की चपेट में आने से कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

रायपुर में स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और वहां के स्टाफ को घर भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस ने कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सुबह 5:00 बजे से प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर पड़े हैं। इस मामले में साहू समाज भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहा है क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक की हत्या की गई है वह साहू समाज से ही होना बताया जा रहा है।

बेमेतरा में विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए खुली दुकानों को बंद करा दिया है। बीरमपुर गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को 10 किलोमीटर पहले से बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News