यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी- संदिग्ध आतंकी किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दबिश देकर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दबिश देकर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा आतंकी वर्चुअल आईडी बनाने में सिद्धहस्त है। उसी ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नदीम समेत कई अन्य पाकिस्तानियों एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग आधा सैकड़ा से अधिक आईडी बनाकर दी है।
रविवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक और बडी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले सहारनपुर से पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी नदीम के कनेक्शन में जैश ऐ मोहम्मद से जुड़े एक और आतंकी सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस की ओर से की गई यह गिरफ्तारी नदीम से मिली जानकारी के बाद की गई है।
बताया जा रहा है कि कानपुर से गिरफ्तार किया गया आतंकी हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम को दी गई आईडी के अलावा कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकवादियों को आईडी बना कर दी है।
हबीब उल इस्लाम सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम एवं फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा हुआ है।