खड़ी गाड़ियों में चोरी करने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े
एसओजी एवं शहर कोतवाली हापुड़ पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया;
हापुड़। एसओजी एवं शहर कोतवाली पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी एवं घटनाओं में प्रयुक्त बाइक तथा एप्पल कंपनी के दो मोबाइल फोन एवं हथियार बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को एसओजी एवं शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक दो संदिग्ध युवक निजामपुर बाईपास के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हुए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसओजी एवं शहर कोतवाली पुलिस ने युवकों की घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। तलाशी लिए जाने पर दोनों शातिर बदमाशों के पास से 1 लाख 22 हजार 50 रुपए की नगदी एवं लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई बाइक, एप्पल कंपनी के दो मोबाइल फोन और दोनों के पास से देशी तमंचे बरामद किए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार किये गये बदमाशों ने अपने नाम सुनील पुत्र कल्लू भातू निवासी खुशहालपुर ब्रेड फैक्ट्री के पीछे पीएसी रोड थाना मझोला जनपद मुरादाबाद तथा
संजय पुत्र कल्लू निवासी खुशहालपुर रोड छोटा शिव मंदिर के पीछे थाना मझोला जनपद मुरादाबाद बताये।
हिरासत में लिए गए दोनों बदमाशों से जब एसओजी टीम द्वारा कडाई के साथ पूछताछ की गई तो दोनों शातिरों ने बताया कि वह डिग्गी गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों ने हापुड़ में हुई कई कार चोरी की घटनाओं को किया जाना कबूल किया है। पुलिस ने थाने लाकर जब दोनों बदमाशों की आपराधिक कुंडली खंगाली तो दोनों के खिलाफ तकरीबन 4 दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज मिले। जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपए के इनाम से सम्मानित किए जाने का एलान किया है।