बालिका का अपहरण करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक अबोध बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;
इटारसी, मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन से एक अबोध बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 27 मार्च को संतोषी बाई अपनी बच्ची नेहा को लेकर प्लेटफार्म नंबर एक महिला वेटिंग रूम के सामने सो गई थी, सुबह नींद खुलने पर बच्ची नहीं थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना हाजा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर शिवपुर जिला नर्मदापुरम निवासी आरोपी अनिल रघुवंशी को अपहृत अबोध बालिका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। माँ के समक्ष बालिका को पेश करने पर अबोध बालिका की पहचान की गयी।
बालिका को उसकी माँ के साथ शीघ्र सीडब्लुसी, नर्मदापुरम के समक्ष अग्रिम कार्यवाही के लिए पेश किया जाएगा।