मुठभेड़ में दो तेल चोर गिरफ्तार- एक के पैर में लगी गोली
पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी मोर्चा संभाला और गोली चला रहे बदमाशों का मुकाबला शुरू कर दिया।;

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो तेल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए तेल चोरों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी किया गया तेल, नकदी और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है।
रविवार को सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया है कि जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में जनपद की थाना तितावी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो तेल चोरों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि हाईवे पर स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके ट्रक से अज्ञात बदमाशों द्वारा तकरीबन 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है।
मामले की जांच करने वाली पुलिस जब बीती रात मुकुंदपुर झाल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तो इसी दौरान मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि तेल चोर गिरोह के सदस्य अपनी गाड़ी में सवार होकर आ रहे हैं।

सजग हुई पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवायें जाने पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी मोर्चा संभाला और गोली चला रहे बदमाशों का मुकाबला शुरू कर दिया। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।
पुलिस को बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, 3500 रुपए की नगदी, प्लास्टिक की तीन कैन,प्लास्टिक का एक पाइप, गाड़ियों से तेल चोरी करने के अन्य उपकरण तथा तेल चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की।
उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान जनपद शामली के गढ़ी पुख़्ता के रहने वाले आकिब पुत्र इनाम तथा जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव अम्बेहटा निवासी खुशी मोहम्मद पुत्र तहसीन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि उनका एक संगठित गिरोह है और वह हाईवे पर खड़े ट्रकों से तेल चोरी करने के बाद उसे बेचकर अवैध कमाई करते हैं। बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 22 एवं 23 जनवरी की रात भी एक ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी किया था और बरामद हुई नगदी उसी तेल की बिक्री से बची हुई रकम है।
सीओ फुगाना ने मुठभेड़ के दौरान दो तेल चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर मशकूर अली, अजय पाल सिंह और विकास कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।