9 घंटे में दो एनकाउंटर - एक में डकैत तो दूसरे में शराब माफिया गिरफ्तार

9 घंटे के अंतराल में हुई दो पुलिस मुठभेड़ में एसएसपी आकाश तोमर की टीम ने एक डकैत तथा दूसरे शराब माफिया को गिरफ्तार किया

Update: 2022-04-21 05:35 GMT

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के ने जब से चार्ज संभाला है तब से सहारनपुर में बदमाशों की शामत आई हुई है। बदमाश सहारनपुर में क्राइम करें या किसी अन्य जनपद में अपराध करके सहारनपुर की सीमा में दाखिल हो ,सहारनपुर पुलिस आजकल ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है। तभी तो सहारनपुर जनपद में पुलिस लगातार बदमाशों को पुलिस के पीतल का मजा चखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर बड़े घर को रवाना कर रही है।

एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान जारी रखे हुए हैं। कल रात को जहां सहारनपुर जनपद की कोतवाली पुलिस ने कुख्यात डकैत योगेंद्र को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया तो वही इस एनकाउंटर के ठीक 9 घंटे बाद सहारनपुर के कुतुबशेर थाना पुलिस ने शराब माफिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उसके पास से शराब का जखीरा बरामद किया है।


पुलिस के अनुसार दिनांक 15-03-2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के लिंक रोड पर प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर के0एल0 अरोड़ा के घर में उस समय चोरी हो गयी थी। जब उनका पूरा परिवार किसी शादी समारोह में घर से बाहर गया हुआ था। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 64/21 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। तभी से कोतवाली नगर पुलिस शातिर चोर की तलाश में लगी हुई थी।


लिंक रोड पर डाक्टर के0एल0 अरोडा के घर में हुई चोरी की घटना का आकाश तोमर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा संज्ञान लेते हुऐ अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवलाली नगर पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था।

जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी प्रथम, सहारनपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से दिनांक 20.04.2022 को शाम के समय कोतवाली नगर पुलिस को एक सटीम सूचना मिली कि लिंक रोड पर डाक्टर के0एल0 अरोडा के घर चोरी करने वाला योगेन्द्र अपने एक साथी के साथ स्कूटी से ढमोला पुल के पास देखा गया है।

इस सूचना को एसओजी को बताते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह द्वारा नूरबस्ती मौहल्ले में ढमोला पुल के पास चारो तरफ से घेराबंदी की गयी। पुलिस को देखते ही बदमाशों द्वारा पुलिस के ऊपर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया तो काउंटर फायरिंग के दौरान 01 बदमाश घायल होकर स्कूटी सहित वहीं गिर गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।

घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया है। बदमाश की पहचान योगेन्द्र उर्फ इन्द्र पुत्र शेरबहादुर निवासी अतरिया वार्ड नं0-7 थाना अतरिया जनपद कैलाली (नेपाल) के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस, 01 स्कूटी तथा स्कूटी की डिग्गी में रखे थैले में करीब एक लाख रूपये (चोरी का माल) बरामद हुआ है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस योगेन्द्र की तलाश हरियाणा के कैथल पुलिस द्वारा भी की जा रही थी। दिनांक 28/02/2022 की रात्रि में हरियाणा के कैथल जिले के एक बड़े उद्योगपति व भाजपा नेता संजय तंवर के घर में इसी योगेन्द्र और उसके साथियों द्वारा करोड़ों की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। 

एनकाउंटर के बाद बदमाश योगेंद्र को गिरफ्तार करने वाली टीम में एच.एन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर,  सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम,सहारनपुर, सब इंस्पेक्टर अजब सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम, सहारनपुर, अवशेष भाटी थाना कोतवाली नगर, सतेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, हैड कॉन्स्टेबल गुलजारी थाना कोतवाली नगर, कांस्टेबल दिनेश थाना कोतवाली नगर, हैड कांस्टेबल संजीव, अरूण,  अंकुर स्वाट टीम, सहारनपुर एंव कांस्टेबल विनीत हुडडा, मोहित सर्विलांस टीम, सहारनपुर शामिल रहे।


इसके साथ ही आज सुबह 9 घंटे के अंतराल के बाद थाना कुतुबशेर पुलिस की कार सवार 02 बदमाशो से मुठभेड़ हो गई जिसकी जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश घायल होकर गिरफ्तार हो गया।


गौरतलब हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के  नेतृत्व में आज दिनांक 21-04-2022 को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मानकमऊ से फंदपुरी रोड़ पर सरसावा बॉर्डर की तरफ गांव उनाली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर सफारी गाड़ी में सवार 02 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुॅहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का 01 साथी मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाश मनीष शर्मा पुत्र लख्मीचन्द निवासी चन्द्रलोक कालोनी साबून गोदाम थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को मौके से 30 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का, 01 सफारी गाड़ी नं0 डीएल 3 सीबीएन-1486, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की

 घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना कुतुबशेर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

शराब माफिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  पियूष दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक, थाना कुतुबशेर, सब इंस्पेक्टर पूजा शर्मा, थाना कुतुबशेर, हैड कांस्टेबल धरम सिंह, थाना कुतुबशेर, कांस्टेबल कपिल, अभिषेक, दीपक, बॉबी, के साथ साथ कांस्टेबल चालक विनित कुमार, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर शामिल रहे।

Tags:    

Similar News