मुठभेड़ में डंगर चोर हुआ घायल- चोरी की गई भैंस एवं हथियार बरामद

पुलिस ने घायल हुए डंगर चोर को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-04-02 05:18 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना जानसठ कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक डंगर चोर को घायल कर गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई भैंस तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में लंगड़ा हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा की अगवाई में सब इंस्पेक्टर मोहित तेवतिया, सब इंस्पेक्टर गुलाब तिवारी, हेड कांस्टेबल जीत सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल, नीतू कुमार तथा कांस्टेबल अनुज कुमार की टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक डंगर चोर को घायल कर गिरफ्तार किया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम को पता चला कि 31 मार्च की रात जानसठ कस्बे के मोहल्ला गंज में राजवीर सिंह की भैंस चोरी करने वाला बदमाश अहमदगढ़- बसायच मार्ग पर स्थित ईंख के खेत में मौजूद है।


मुखबिर से मिली सूचना के बाद गठित की गई टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए बदमाश को आत्म समर्पण की वार्निंग दी, लेकिन उस पर पुलिस की वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ और उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बदमाश की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस में मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करते हुए मौके से राजवीर सिंह के घर से चोरी की गई भैंस के अलावा पुलिस का सामना करते हुए इस्तेमाल किए गए 315 बोर के तमंचे, एक जिंदा तथा खोखा कारतूस को बरामद किया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान जानसठ कस्बे के मोहल्ला बेरियान के रहने वाले शाहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल हुए डंगर चोर को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज मिले हैं।Full View

Tags:    

Similar News