इस SO के कार्यकाल में नही हुई लूट, डकैती व कत्ल- संपन्न कराई ईद की नमाज
थानाध्यक्ष चार्ज संभालने के बाद से ही निरंतर गुड पुलिसिंग कर रहे हैं।;
शामली। पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम द्वारा शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर स्थित बाबरी थाने का थानेदार उपनिरीक्षक राहुल कादयान को बनाया गया तो उन्होंने 8 नवंबर 2024 को बाबरी थाने के एसओ का चार्ज संभाल लिया था। बाबरी थानाध्यक्ष के रूप में राहुल कादयान को 144 दिन पूर्ण हो गए हैं, जो क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्टिव मोड में रहते हैं। थानाध्यक्ष राहुल कादयान की किस्मत कहें या कार्यशैली कि उनके 144 दिन के अब तक के कार्यकाल में बाबरी थाना क्षेत्र में न कोई लूट, न कोई डकैती और न ही कोई कत्ल हुआ है। थानाध्यक्ष राहुल कादयान चार्ज संभालने के बाद से ही निरंतर गुड पुलिसिंग कर रहे हैं।
इनके अलावा बाबरी थाना इलाके में अगर वाहन चोरी की वारदात की बात की जाए तो दो वाहन चोरी की वारदात हुई, जिनका थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने पुलिस टीम के साथ खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। ट्यूबवेल मोटर, तार चोरी हुए तो उन घटनाओं का भी वर्कआउट कर दिया गया। छोटी से बड़ी घटना रोकने के लिए बाबरी पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष राहुल कादयान पुलिस टीम के साथ गश्त और वाहनों की चेकिंग करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बाबरी पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर के त्योहार को भी सकुशल संपन्न कराया गया। आइए आपको बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान की कार्यशैली से रूबरू कराते हैं।
SO ने बनाई ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था, सार्वजनिक स्थल पर न होकर ईदगाह और मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज
गौरतलब है कि बाबरी थाना पर थानाध्यक्ष राहुल कादयान के अलावा 16 उपनिरीक्षक, 26 मुख्य आरक्षी, 18 आरक्षी और 7 महिला कांस्टेबल तैनात हैं, जो बाबरी थाना इलाके में अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देकर कानून व्यवस्था पुख्ता बनाए हुए हैं। इनमें चार उपनिरीक्षक बाबरी कस्बा, बंतीखेड़ा, बुटराडा और भाजू पुलिस चौकी के प्रभारी भी है। बाबरी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबरी, बंतीखेड़ा 2, कैडी, कुरमाली, रायपुर, बुटराडा और हाथीकरौदा ईदगाह और अन्य गांवों में मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। थानाध्यक्ष राहुल कादयान द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज के वक्त कानून व्यवस्था पुख्ता कायम रखने के लिए 1 उपनिरीक्षक के साथ दो सिपाही ईदगाह और मस्जिदों के पास तैनात किए गए थे और इनके अलावा चारों चौकी प्रभारी अपने साथी सिपाहियों के साथ लगातार इलाके में भ्रमण करते रहे। वहीं चाक-चौबंद व्यवस्था बना चुके थानाध्यक्ष राहुल कादयान पूरे थाना क्षेत्र में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जाने तक भ्रमण करने के साथ-साथ फोन से अपने पुलिस साथियों से वार्ता करते रहे। 27 गांव वाले बाबरी थाने की कमान संभाले हुए राहुल कादयान ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर ईद-उल-फितर की नमाज सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह व मस्जिदों में संपन्न कराई। थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने अपने पुलिस मुखिया राम सेवक गौतम के निर्देश के अनुपालन में ईद-उल-फितर की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था बनाई कि बाबरी थाना क्षेत्र में न तो कहीं सार्वजनिक स्थान पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई और न ही कोई घटना घटित हुई। बाबरी थाने की पुलिस टीम ईद-उल-फितर का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुबह 6 बजे से ही एक्टिव मोड में नजर आई। इस दौरान बाबरी पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का फॉलो करने के लिए भी बताया गया। ईद-उल-फितर का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए त्यौहार से पूर्व में ही थानाध्यक्ष राहुल कादयान द्वारा थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने की अपील की गई थी।
शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए हर रोज गश्त और चेकिंग करती है बाबरी पुलिस
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान प्रतिदिन की शाम 5:30 बजे से 6:30 तक पुलिस टीम के साथ मिलकर भीड़भाड वाले प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त एवं चेकिंग की जाती है। गश्त के दौरान बाबरी पुलिस द्वारा आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया जाता है और उनसे संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की जाती है। इसके बाद बुटराडा कट, कैडी अड्डा, बंतीखेड़ा बिजली घर के निकट, भज्जू नहर पुल और गोगवान-जलालपुर तिराहे पर बाबरी पुलिस द्वारा प्रतिदिन 6:30 बजे से 9 बजे तक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की जाती है। थाना इलाके में कहीं ट्यूबवेल मोटर, तार चोरी सहित कोई वारदात घटित न हो उसके लिए भी पुलिस रात को भी पूरी तरह मुस्तैद रहती है।
थानाध्यक्ष राहुल सहित उपनिरीक्षक व सिपाहियों ने किया रक्तदान
बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान को बाबरी कस्बे के झंडा चौक पर एक संस्था द्वारा आयोजित एक रक्तदान कैंप का शुभारंभ करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर कैंप में यूं तो बहुत लोग रक्तदान कर रहे थे, जब थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने खुद भी ब्लड डोनेट किए तो उन्हें देखकर उनके साथी उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, सिपाही अंकित भाटी और एक अन्य सिपाही ने भी रक्तदान किया। इससे पूर्व में भी थानाध्यक्ष राहुल कादयान रक्तदान कर चुके हैं।