वाहन चोरों पर कसा शिकंजा- 7 बाईकें बरामद- 4 अरेस्ट

वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज खतौली कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरों को अरेस्ट कर लिया।

Update: 2021-03-01 14:06 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज खतौली कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई सात बाईकें बरामद की हैं। आरोपी बाईकों को चोरी करने के बाद उनके पाट्र्स निकालकर बेच देते थे। 

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज खतौली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। खतौली कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विक्रांत पुत्र सुभाष ठेकेदार निवासी बालाजीपुरम कस्बा व थाना खतौली, आसिफ पुत्र अमीरूद्दीन निवासी ग्राम भंगेला, जोनी उर्फ अमरीश पुत्र सुभाष निवासी खतौली, सुमित उपाध्याय पुत्र विरेन्द्र निवासी खतौली बताये। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये सात वाहनों को बरामद किया है। पकड़े गये शातिर गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, मुजफ्फरनगर से वाहन चोरी करते थे और उनके पार्ट्स को निकालकर बेच देते थे। पकड़ा गया विक्रांत शातिर किस्म का वाहन चोर है। उस पर वाहन चोरी के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Tags:    

Similar News