बदमाशों व पुलिस के बीच चली गोलियां- कोई घायल नहीं- पांच गिरफ्तार

सहारनपुर- देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-11-27 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना फुगाना पुलिस ने गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों और पुलिस के बीच दनादन गोलियां चली, लेकिन इस एनकाउंटर में कोई घायल नहीं हुआ है।

बुधवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकार फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय एवं थाना अध्यक्ष फुगाना गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार गौड़, सब इंस्पेक्टर कोशेंद्र तोमर, कांस्टेबल अनीश खान, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल कृष्ण पाल, कांस्टेबल अजय तेवतिया, कांस्टेबल अमित सिंह और कांस्टेबल मनोज कुमार की टीम ने दिल्ली- सहारनपुर- देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंची पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध लोग खड़े हुए दिखाई दिए थे।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस ने घेराबंदी कर जब संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौके से भागने का प्रयास किया।

लेकिन पुलिस की टीम ने बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए नईम पुत्र मेहराज निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ, शाहनवाज पुत्र युसूफ निवासी पिपलैडा थाना धौलाना हापुड, जफर पुत्र बदरुद्दीन निवासी गांव हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ, अनवर पुत्र शहीद निवासी गांव हर्रा, थाना सरूरपुर मेरठ तथा फैज पुत्र फुरकान निवासी टोडरपुर थाना सिंभावली हापुड़ से 315 बोर के तीन तमंचे, पांच जिंदा एवं एक खोखा कारतूस, दो चाकू एवं चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला केंटर, स्कॉर्पियो कार ₹12000 नगद तथा 195 लीटर डीजल के अलावा डीजल चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसपी देहात में बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह संगठित गिरोह बनाकर हाईवे के किनारे तथा ढाबों एवं होटल पर खड़े रहने वाली गाड़ियों से डीजल चोरी करते हैं।

बदमाशों ने बताया है कि हमने डीजल चोरी करने के लिए कैंटर में अलग से टंकी लगवाई हुई है, जिसकी क्षमता तकरीबन 500 लीटर है। इसके साथ ही कैंटर के फर्श को काटकर 350 लीटर क्षमता की एक और अन्य टंकी लगाई गई है, जिसे छिपाने के लिए उन्होंने कैंटर के फर्श पर लोहे की चादर लगा रखी है और उसके ऊपर फल सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट रखी है, जिससे टंकी किसी को दिखाई नहीं दे।

बदमाशों ने बताया है कि वह हाईवे होटल तथा ढाबों पर खड़े रहने वाली गाड़ियों से डीजल चोरी करने के बाद तेल को कैंटर में बनी टंकी में पलट देते हैं और चोरी किए गए तेल को बाद में कुछ कम दाम में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।

बदमाशों ने बताया है कि उनके पास से बरामद हुई ₹12000 की नगदी चोरी किए गए तेल को बेचकर अर्जित की गई है।Full View

Tags:    

Similar News