मुसलमानों के बहिष्कार की बात कहने वाली महिला की पहचान- दर्ज हुई एफआईआर

बुधवार को मौके पर पहुंचकर इस मामले को लेकर अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी और साक्ष्य एकत्र करेगी।

Update: 2024-11-27 08:57 GMT

शिमला। सामान बेचने पहुंचे दो कश्मीरियों के साथ की गई बदसलूकी और मुसलमानों के बहिष्कार की बात कहने वाली महिला की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ लंबा गांव थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बुधवार को कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सामान बेचने पहुंचे दो कश्मीरी लोगो के साथ बदसलूकी करने और मुसलमान के बहिष्कार की बात कहने वाली महिला की पहचान हो गई है और सुषमा देवी के खिलाफ जनपद के लंबा गांव थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि कांगड़ा पुलिस आज बुधवार को मौके पर पहुंचकर इस मामले को लेकर अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी और साक्ष्य एकत्र करेगी। इस बीच पुलिस की कार्यवाही शुरू होते ही सुषमा देवी ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने जाने अनजाने में यह बात कह दी थी।

उन्होंने कहा है कि हम अकेले रहते हैं, इसलिए डरते हैं, इसी वजह से मैंने मुसलमान का बहिष्कार करने की बात कह दी थी। सुषमा देवी ने कहा है कि उन्हें अपने किये और कहे पर खेद है और इसके लिए वह माफी भी मांगती है।Full View

Tags:    

Similar News