असली मोबाइल की जगह साबुन थमाने वाले तीन शातिर अरेस्ट-मोबाइल बरामद
उन्होंने बताया है कि पुलिस से बचने के लिए तीनों शातिर ठग अपने वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखते थे
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर ऑपरेशन पाताल लोक चला रही थाना नई मंडी पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया है जो असली मोबाइल फोन दिखाकर कम कीमत में बेचने का लालच देते हुए संबंधित से पैसे लेकर मोबाइल की डमी हाथों में थमाकर मौके पर नौ दो ग्यारह हो जाते थे।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव एवं नई मंडी कोतवाल पंकज पंत ने बताया है कि जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने इलाके की सिसौना रोड पुलिया से तीन आरोपियों मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मदीना कॉलोनी, थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, इरफान पुत्र रशीद अहमद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा शहंशाह पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी किदवई नगर थाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए तीनों ठग पड़ोसी राज्य हरियाणा की गरीब बस्तियों में जाते थे तथा वहां पर लोगों को कम कीमत में असली मोबाइल देने का लालच देते हुए उनसे पैसे मिलते ही आंख बचाकर फोन को बदलकर डमी मोबाइल देकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया है कि ग्राहक को दिये जाने वाले मोबाइल का डिब्बा चारों तरफ से चिपका हुआ होता था। जिससे शातिरों को मौके पर भागने का समय मिल जाता था। यदि मामला खूल जाता था तो डराने के लिए तमंचे का इस्तेमाल भी करते थे।
उन्होंने बताया है कि पुलिस से बचने के लिए तीनों शातिर ठग अपने वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखते थे। सीओ नई मंडी एवं प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि तीनों ठगों के पास से अलग-अलग कंपनी के 15 मोबाइल फोन ,31 डमी मोबाइल, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस तथा दो फर्जी नंबर प्लेट एवं एक बाइक बरामद हुई है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शहंशाह के ऊपर ठगी, धोखाधड़ी, गुंडा एवं शस्त्र अधिनियम की धाराओं में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।ं पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों व इनके द्वारा कहां-कहां पर ठगी की घटनाएं की गई है इसका पता लगाने में लगी हुई है।