पति को काटकर ड्रम में ठिकाने लगाने वाली मुस्कान जेल में पढेगी रामायण
मैंने सभी से कहा है कि वह रामायण पढे, क्योंकि इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।;
मेरठ। लव मैरिज के अंतर्गत बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को काटकर नीले ड्रम के भीतर ठिकाने लगाने वाली मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड अब जेल के भीतर रामायण पढ़ेंगे। सांसद की ओर से किए गए रामायण वितरण के अंतर्गत पवित्र ग्रंथ हाथ में आते ही मुस्कान भावुक हो गई।
रविवार को मेरठ सांसद अरुण गोविल की ओर से जिला कारागार में चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष शुभारंभ के मौके पर रामायण का वितरण किया गया।
इस दौरान सांसद की सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल और मुस्कान से मुलाकात हुई, दोनों ने स्वेच्छा से अरुण गोविल से रामायण प्राप्त की।
सांसद अरुण गोयल ने कहा है की जेल के भीतर बंदियों को उनकी स्वेच्छा के अनुसार रामायण दी गई है। मुस्कान और साहिल ने भी रामायण प्राप्त की है।
उन्होंने कहा है कि मुस्कान और साहिल के हाथों दुर्भाग्यपूर्ण काम हुआ है, लेकिन भावनाएं और संवेदनशीलता हर इंसान के अंदर होती है। मैंने सभी से कहा है कि वह रामायण पढे, क्योंकि इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।