पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी- थाने पर जांच शुरू
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रूपये मांगने वाले ब्लैकमेलर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।;
मिर्जापुर। अध्यापक को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रूपये मांगने वाले ब्लैकमेलर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जिगना इलाके में एक अध्यापक का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलर द्वारा एक लाख मांगे जा रहे थे और पैसा ना देने पर अध्यापक को वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलरों का पूरे जिले में गिरोह है। लोगों ने ब्लैकमेलर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि ब्लैकमेलर लोगों की वीडियो बनाकर उनसे धन उगाही का कार्य करता है।
जिगना थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है। उनका ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है, जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है।