कॉमेडियन की घेराबंदी जारी- कुणाल कामरा के खिलाफ तीन नए केस दर्ज

कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं।;

Update: 2025-03-29 11:14 GMT
कॉमेडियन की घेराबंदी जारी- कुणाल कामरा के खिलाफ तीन नए केस दर्ज
  • whatsapp icon

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी तैयार करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की घेराबंदी करने में लगी पुलिस ने अब उसके खिलाफ तीन नए केस दर्ज किए हैं, जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं।

शनिवार को मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बताया है कि पहली शिकायत जलगांव की मेयर की ओर से दर्ज कराई गई है, जबकि बाकी एक-एक मुकदमा नासिक के एक होटल कारोबारी और बिजनेसमैन द्वारा खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस पहले ही स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी तैयार करने के सिलसिले में दो समन जारी कर चुकी है, जिसमें कॉमेडियन को 31 मार्च को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है।Full View

Tags:    

Similar News