तबादलों का दौर जारी- इस बार दरोगाओ की बारी- इन्हें किया इधर से उधर

पुलिस विभाग में चल रहे तबादले के सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार वीवीआइपी देहरादून जिले की बारी आई है।;

Update: 2023-01-09 10:06 GMT
तबादलों का दौर जारी- इस बार दरोगाओ की बारी- इन्हें किया इधर से उधर
  • whatsapp icon

देहरादून। पुलिस विभाग में चल रहे तबादले के सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार वीवीआइपी देहरादून जिले की बारी आई है। राजधानी देहरादून के सात चौकी इंचार्ज एवं थाना प्रभारियों को तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में सात उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उप निरीक्षक मोहन सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर के पद से हटाकर सेलाकुई थाना प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक दीपक रावत को पुलिस दफ्तर देहरादून से हटाकर अब वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर के पद पर तैनात किया गया है। सब इंस्पेक्टर प्रमोद को साइबर शाखा पुलिस कार्यालय से हटाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया है। उप निरीक्षक प्रवीण सैनी का पुलिस लाइन से तबादला कर चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक दीनदयाल को चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर से हटाकर अब थाना राजपुर भेजा गया है। उपनिरीक्षक कमलेश गॉड को कोतवाली नगर से हटाकर चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला बनाया गया है। उपनिरीक्षक दीपक भंडारी की तैनाती थाना राजपुर से हटाकर पुलिस कार्यालय में की गई है।

Tags:    

Similar News