एसएसपी ने फेंटे पत्ते- बदल दी थानों की सूरत- 80 फ़ीसदी थानेदार बदले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कलम चलते ही जनपद के थाना एवं कोतवालियों के सूरत बदल गई है।
बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कलम चलते ही जनपद के थाना एवं कोतवालियों के सूरत बदल गई है। जिले के अधिकांश स्थानों एवं कोतवाली के प्रभारी का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।। शनिवार की देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल के चलते जनपद के थानों एवं कोतवालियों की सूरत पूरी तरह से बदल गई है। एसएसपी ने 80 फ़ीसदी थानों एवं कोतवालियों के प्रभारियों का तबादला करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में भारी फेरबदल किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह को तबादला कर अब नगर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। खुर्जा के कोतवाल रहे धर्मेंद्र राठौर को यहां से हटाकर अब कोतवाली देहात का चार्ज दिया गया है। एसएसपी के पीआरओ सुनील सिंह को खुर्जा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह को यहां से हटाकर गुलावठी थाने का चार्ज दिया गया है। औरंगाबाद के इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी को तबादला कर शिकारपुर का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। प्रेमचंद शर्मा को शिकारपुर से हटाकर जहांगीरबाद कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है। अहमदगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ट्रांसफर कर नरोरा के नए इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। शैलेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से तबादला करते हुए स्याना कोतवाली भेजा गया है। जितेंद्र कुमार सिंह को सिकंदराबाद से तबादला करते हुए अगौता थाने का प्रभारी बनाया गया है।
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे संजीव कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है। सोमनाथ राय को नरोरा से तबादला कर अहमदगढ़ भेजते हुए वहां के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज सौंपा गया है। अगौता में तैनात जीतेंद्र सिंह को तबादला कर औरंगाबाद का चार्ज दिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया है कि जनपद के अधिकांश कोतवाली प्रभारी एवं थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से थानेदारों के कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था।