त्यौहारों के मद्देनजर SSP चौराहों पर पुलिस को कर रहे चौकन्ना
होली एवं शब ए बारात का त्यौहार एक साथ आज मनाया जा रहा है;
मुज़फ्फरनगर। होली एवं शब ए बारात का त्यौहार एक साथ आज मनाया जा रहा है। दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव पूरे जिले में घूम रहे हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव चौराहों पर तैनात पुलिस फोर्स को मुस्तैद करते हुए उनको ब्रीफ भी कर रहे हैं, कि इन त्योहारों को सुरक्षित सकुशल संपन्न कराने की पुलिस फोर्स की जिम्मेदारी है ,अगर कोई भी व्यक्ति इन त्योहारों के मद्देनजर गड़बड़ी करेगा तो पुलिस फोर्स उसके साथ सख्ती से पेश आए।
उन्होंने पुलिस फोर्स को कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व सड़क पर दिखाई नहीं देना चाहिए। एसएसपी के लगातार सक्रिय होकर घूमने से पुलिस भी मुस्तैद होकर चौराहों पर डटी हुई है।