व्यापारी को जेल भेजने का दिखाया डर- छीने 10 हजार- 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए मामले की वीडियो का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Update: 2023-03-23 09:31 GMT

आगरा। पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दुकान पर बैठे कारोबारी की पिटाई कर दी और बाइक पर बैठाकर उसे थाने ले गए। रास्ते में जेल भेजने का डर दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए मामले की वीडियो का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का एक फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे आगरा के देवरी रोड पर स्थित लाखन गार्डन के पास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी गौरव का 2 दिन पहले किसी बात को लेकर अपनी पत्नी राखी के साथ विवाद हो गया था। पत्नी ने लड़ झगड़कर गौरव को घर से निकाल दिया था। पत्नी द्वारा ठुकराया गया गौरव अपनी दुकान पर पहुंचा और वहां जाकर सो गया। बुधवार को दोपहर के समय दनदनाती हुई पत्नी उसकी दुकान पर पहुंची और पति से कहासुनी करते हुए डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गौरव को दुकान से बाहर निकाल लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगे। गौरव ने जब विरोध किया तो 1 पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर ही उसके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बाइक पर बैठाकर गौरव को थाने ले गए। आरोप है कि रास्ते में दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने का डर दिखाया और उसकी जेब से 10000 रुपए निकाल लिए। बृहस्पतिवार को मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर ने मारपीट की इस घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Tags:    

Similar News