SHO बोले- POLICE है आपकी मित्र- समस्याओं को उठाएं बेझिझक- होगा समाधान

एसएसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये थानाध्यक्षों कोआदेश दिये

Update: 2020-12-28 16:06 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये थानाध्यक्षों को गांव-गांव जाकर जनता से रूबरू होकर वहां की समस्याओं को जानकर उनका समाधान कराने के आदेश दिये।

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना बुढ़ाना प्रभारी एम.एस. गिल व उनकी पुलिस टीम ने गांव-गांव पहुंचकर जनता से रूबरू होकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते ही शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। पुलिस ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये जनता से सहयोग की भी अपील की।


सोमवार को थाना बुढ़ाना प्रभारी एम.एस गिल ने एसएसपी अभिषेक यादव के हुक्म पर अपने अधीनस्थों के साथ क्षेत्र की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जानने के लिये कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने गांवों में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना प्रभारी एम.एम गिल ने गांवों पूर्व प्रधान एवं प्रधान पद के उम्मीदवारों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संवाद किया। उन्होंने पूर्व प्रधान, प्रधान पद के उम्मीदवारों से कहा कि वे सभी कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना सहयोग दें। पुलिस उनकी मित्र हैं। बेझिझक होकर समस्याओं को पुलिस को बतायें। पुलिस समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी एम.एस गिल ने ग्रामीणों से कहा कि यदि गांव में कोई अपराध करता नजर आता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Tags:    

Similar News