हाथरस पुलिस का शिकंजा- 2 क्रिमनल अरेस्ट- 35 लाख का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने सरिया लदा ट्रक गायब करने वाले दो शातिर अपराधियों का गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-06-16 10:26 GMT

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने सरिया लदा ट्रक गायब करने वाले दो शातिर अपराधियों का गिरफ्तार किया है। शत प्रतिशत माल की रिकवरी करते हुए पुलिस ने अपराधियों के पास से 26 टन सरिया, एक ट्रक बरामद किया है। बरामद माल की कीमत लगभग 35 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस वारदात को सिर्फ 2 दिन में ही वर्कआउट कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये धोखाधड़ी करके माल को बेचने की नीयत से माल गायब करने वाले ट्रक ड्राईवर सहित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 26 टन सरिया व एक ट्रक च्ठ11ब्फ 7593 बरामद हुआ है। बरामद माल की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये है। अपराधियों का नाम रामू सिंह पुत्र राम सुमिरन पाल निवासी गजा खेडा थाना हैथरगढ जनपद बाराबंकी, इमरान पुत्र मुस्ताक निवासी जवार थाना इगलाश अलीगढ हाल पता अजय नगर कालोनी थाना हाईवे मथुरा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

ज्ञात हो कि दिनांक 14 जून 21 को विनोद कुमार पुत्र तरसेमलाल निवासी सुभाष नगर मन्डी गोविन्दपुर थाना गोविन्दगढ जिला फतेहगढ द्वारा थाना सिकन्दरा राऊ पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरे ट्रक नंबर पंजाब 11 सी.क्यू 7593 के चालक रामू सिंह पुत्र रामसुमरन पाल निवासी गजा खेडा थाना हैथरगढ बाराबंकी द्वारा ट्रक पर लदी लगभग 26 टन सरिया (लोहा) मय ट्रक सहित लेकर गायब हो गया है तथा सरिये को बेचने की आशंका है। जिसके संबंध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली सिकन्दराराऊ प्रभारी निरीक्षक प्रवेण राणा, उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र, हैड कांस्टेबल प्रेमनाथ, कांस्टेबल नरेश कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News