हाईवे पर जाम लगने वाले RLD नेताओं का कोर्ट में सरेंडर- जमानत पर..

न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने के बाद अदालत ने सरेंडर करने वाले सभी आरोपियों की जमानत स्वीकार कर ली।

Update: 2024-01-12 09:00 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष रहे अजीत राठी की अगुवाई में मंसूरपुर के निकट हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगाने के मामले में नामजद रालोद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अदालत पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने के बाद अदालत ने सरेंडर करने वाले सभी आरोपियों की जमानत स्वीकार कर ली।

शुक्रवार को किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर तकरीबन 9 साल पहले मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे को जाम करने मामले में नामजद किए गए राष्ट्रीय लोकदल के सभी नौ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कचहरी पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अदालत द्वारा रालोद नेताओं को अभिरक्षा में लिए जाने के बाद सभी नौ आरोपियों की जमानत स्वीकार कर ली इसके बाद सभी रालोद नेता रिहा कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 की 25 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के तत्कालीन जिला अध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर के निकट हंगामा करते हुए हाईवे को बाधित कर जाम लगा दिया था।

रालोद नेताओं ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाइवे जाम करने के बाद तकरीबन 3 घंटे तक एनएच 58 पर सभा की थी। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। मंसूरपुर थाना पुलिस ने हाइवे पर धरना देते हुए जाम लगाने के इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए रालोद के 14 नेताओं के खिलाफ नामजद़ और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News