BJP प्रवक्ता की नीली बत्ती हूटर को उतरवाना पड़ा भारी- ट्रैफिक...

भाजपा का झंडा उतारे जाने को लेकर यातायात पुलिस और उनके बीच बहस होने लगी।;

Update: 2024-06-23 10:20 GMT

लखनऊ। एयरपोर्ट से परिवार के साथ घर जा रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की गाड़ी पर लगी नीली बत्ती और हूटर को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा भाजपा नेता को रोकना भारी पड़ गया है। भाजपा प्रवक्ता की शिकायत पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी शनिवार की देर रात अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर लखनऊ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। इस दौरान शहीद पथ पर एंट्री करने के बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा भाजपा प्रवक्ता की गाड़ी को रुकवा लिया गया। गाड़ी पर लगी नीली बत्ती और हूटर के साथ अन्य कागजात दिखाने एवं भाजपा का झंडा उतारे जाने को लेकर यातायात पुलिस और उनके बीच बहस होने लगी।Full View

रविवार को पुलिस के आला अधिकारियों को भाजपा प्रवक्ता की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा चेकिंग के नाम पर उनसे और उनके परिवार से अभद्रता की गई है। प्रवक्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद डीजीपी मुख्यालय के दखल के बाद लखनऊ यातायात पुलिस उपायुक्त द्वारा ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभाग के जांच के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा प्रवक्ता द्वारा पुलिस के अधिकारियों को दी गई शिकायत में कहीं भी गाड़ी पर लगे हूटर और नीली बत्ती को उतरवाने का उल्लेख नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News