चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक- अस्पताल से पहुंचा जेल

सपन चौधरी कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, देवाशीष, मनीष कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।;

Update: 2025-02-18 04:36 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर वाहन चोर / 15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को किया गया मुठभेड़ के बाद घायलवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शस्त्र तथा चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद की है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर के नेतृत्व में आज दिनांक 17.02.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा डिगडेरा रजवाहा पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल के तीव्र गति से कच्चा रास्ता नहर पटरी पर मोड़कर भागने लगा । बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया ।


तीव्र गति होने के कारण बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी । बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करता रहा । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें अमन पुत्र मेहराज निवासी घिसौली थाना कांधला, शामली को घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

इस बदमाश ने दिनांक 05.08.2024 को थाना क्षेत्र मीरापुर से 01 सैंट्रो कार चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 122/2024 धारा 305(2), 317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । मुठभेड़ के बाद इस बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार, युवराज सिंह , सपन चौधरी कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, देवाशीष, मनीष कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।Full View

Tags:    

Similar News