डिप्टी सीएम के आवास पर शिक्षक अभ्यर्थियों पर पड़ी पुलिस की लाठियां

डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास का घेराव कर रहे थे।;

Update: 2024-09-02 12:27 GMT

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आवास पर प्रदर्शन करते हुए धरना देने के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ जोरदार झड़प होने के बाद पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बजानी शुरू कर दी। शिक्षक अभ्यर्थियों को जबरदस्ती गाड़ी में भरकर इको गार्डन ले जाकर छोड़ा गया है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अपने-अपने संसाधनों के जरिए राजधानी लखनऊ पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास का घेराव कर रहे थे।

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और वह जबरदस्ती हटाने के विरोध में वही सड़क पर लेट गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आवास पर धरना प्रदर्शन किए जाने से घबराई पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को सड़क पर ही घसीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में रौष उत्पन्न हो गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में भेड़ बकरियों की तरह भरा और उन्हें ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।

उधर डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को जल्द नई सूची जारी करने का आश्वासन दिया है। उधर अभ्यर्थी रीता शेखर ने कहा है कि केशव मौर्य के साथ की गई मुलाकात के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने हमें आश्वासन दिया है, लेकिन उनके आश्वासन पर हमें बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, क्योंकि इस तरह के वायदे पिछले 4 साल से लगातार किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News