पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-04-10 11:10 GMT

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की अरेस्टिंग के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मुकदमा अपराध संख्या 111/12 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक रस्सी, एक गडासा व एक छुरी बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम वकील उर्फ काला पुत्र हकीम निवासी मौ0 पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर हाल पता कमान रहीसू मौ0 सद्दीकनगर थाना पिलखुवा जनपद हापुड बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News