पिकअप चोरी कर ठिकाने लगाई- अरेस्ट होते ही छह चोर लगे गिड़गिड़ाने

गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की पिकअप को बेचकर प्राप्त हुए रूपयों में से कुछ नगदी बरामद की है।;

Update: 2025-03-30 09:13 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर पिकप चोरी की घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की पिकअप को बेचकर प्राप्त हुए रूपयों में से कुछ नगदी बरामद की है। दो बाइक भी बदमाशों से पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र मावी, हेड कांस्टेबल कमलजीत सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनुरोध कुमार, कांस्टेबल राहुल तथा कांस्टेबल राघवेंद्र कुमार की टीम ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नई मंडी दिनेश चंद के नेतृत्व में वाल्मीकि मोहल्ला कूकड़ा में दबिश देकर आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी ने बताया है कि नई मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नबिया पुत्र हकीमुद्दीन निवासी पूठ खास थाना रोहटा जनपद मेरठ, इस्तकार पुत्र फ़ाकात निवासी ग्राम निवासी पूठ खास थाना रोहटा जनपद मेरठ, शाहिद पुत्र इमामुद्दीन निवासी निवासी पूठ खास थाना रोहटा जनपद मेरठ, अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ, सुहेलराज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना दिल्ली गेट मेरठ तथा इलमास पुत्र इकराम निवासी पूर्वा अहमदनगर जली कोठी थाना दिल्ली गेट मेरठ के कब्जे से 160000 रुपए की नगदी तथा दो बाइक बरामद की है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि नबिया, शाहिद व इस्तकार द्वारा वाहन चोरी का काम किया जाता है और चोरी किये वाहन को बेचकर वह आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

नबिया शाहिद और इस्तकार ने बताया है कि उन्होंने 17 एवं 18 मार्च की रात को नई मंडी थाना क्षेत्र से चोरी की गई पिकअप को अब्दुल रहमान, सोहेल व इलमास को 90000 रुपए में बेच दिया था।

अब्दुल रहमान, सोहेल व इलमास ने बताया कि हमने खरीदी गई पिकअप गाड़ी को काट दिया और उसको टुकड़ों में राह चलते कबाड़ियों को बेचकर 180000 रुपए वसूल कर लिए। हमारे पास से बरामद हुए रुपए उसी पिकअप गाड़ी को बेचकर प्राप्त हुए रूपयों में से बचे हुए हैं। एसपी सिटी ने आधा दर्जन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया है।Full View

Tags:    

Similar News