नर्स ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
जिले के तीसा नर्स द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है;
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा नर्स द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
सिविल अस्पताल तीसा में तैनात एक स्टाफ नर्स ने अपने सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस खौफनाक कदम की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना चुराह उपमंडल मुख्यालय स्थित तीसा के सिविल अस्पताल की है। प्रिया दुग्गल (35) सिविल अस्पताल तीसा में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी। आत्महत्या का पता तब चला जब उसका भाई उसके क्वार्टर में जाकर देखने पहुंचा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को तीसा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वार्ता