गैंगस्टरों पर मुज़फ्फरनगर पुलिस का शिकंजा - 40 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में 19 गैंगस्टर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 40 करोड़ की संपत्ति जब्त की
मुज़फ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में यूपी पुलिस ने जब कुख्यात बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू की और अपराध के माध्यम से काली कमाई करने वाले बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण का अभियान शुरू हुआ तो मुजफ्फरनगर के एसएसपी के रूप में अभिषेक यादव ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार 19 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 39 करोड 13 लाख 40 हजार रूपये की संपत्ति ज़ब्त कर ली है। पुलिस की जद में आए इन गैंगस्टरों में कुख्यात संजीव उर्फ जीवा, भूपेंद्र बाफर, सोनू सक्का व ब्रह्म सिंह क़ुरथल जैसे कुख्यात बदमाश भी शामिल है।
गौरतलब है कि योगी सरकार बनने के बाद माफियाओं के खिलाफ चले अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यही वजह रही कि जब उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर माफियाओं के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण का अभियान चला तो मुजफ्फरनगर में भी इसकी शुरुआत करते हुए साल 2019 में थाना चरथावल पुलिस ने छपार थाने पर दर्ज मुकदमे के गैंगस्टर गोपाल पुत्र रुल्हा निवासी ग्राम बढ़ीवाला थाना छपार की 22 लाख रुपए की संपत्ति ज़ब्त कर ली थी।
इसके बाद थाना बुुुढ़ाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश रहे ब्रहम सिंह कुरथल पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढ़ाना की 30 लाख रूपए की संपत्ति जब्त करने के साथ-साथ रतनपुरी थाना पुलिस ने बुढ़ाना थाने पर गैंगस्टर अभियोग के मुलजिम लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी की 10 लाख रुपए की संपत्ति व थाना सिखेड़ा पुलिस ने नई मंडी इलाके के विशाल उर्फ कौशल पुत्र मांगेराम निवासी मोहल्ला शांति नगर भोपा रोड थाना नई मंडी की 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी।
इसके अलावा छपार पुलिस ने इमरान पुत्र नाजिर निवासी ग्राम थाना छपार की 50 लाख, जानसठ पुलिस ने मीरापुर थाने के गैंगस्टर राकेश पुत्र यशपाल निवासी जानसठ व उसके भाई जानसठ थाने के गैंगस्टर नवनीत पुत्र यशपाल कि लगभग एक करोड रुपए की संपत्ति तथा कोतवाली नगर पुलिस ने थाने के गैंगस्टर इमलाख पुत्र इलियास निवासी शेरपुर की 85 करोड रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि इमलाख मुजफ्फरनगर में शिक्षा माफिया के तौर पर पहचाना जाता है तथा एक बार इसने शेरपुर गांव में पुलिस पर भी हमला किया था। जिसमें इमलाख को जेल की हवा खानी पड़ी थी।
मुजफ्फरनगर पुलिस का अभियान यहीं तक नहीं रुका। रामराज पुलिस ने जानसठ थाने के गैंगस्टर और कुख्यात माफिया भूपेंद्र सिंह बाफर पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ की ढाई करोड रुपए की संपत्ति जब्त करने के साथ साथ नई मंडी पुलिस ने भी गैंगस्टर संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेद प्रकाश निवासी अंकित विहार थाना नई मंडी की 50 लाख की संपत्ति जब्त कर पुलिस ने गैंगस्टरों पर प्रेशर बनाने का काम किया था।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसके बाद थाना कोतवाली नगर के गैंगस्टर और सुपारी लेकर हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश मुरसलीन उर्फ सोनू सक्का पुत्र इमामुद्दीन निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन की 20 लाख तथा शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग निवासी हंडिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन की एक करोड़ की संपत्ति जब कर ली थी। इसके साथ-साथ भोपा पुलिस ने नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरैशी निवासी सीकरी थाना भोपा की 20 रुपए की संपत्ति जब्त कर ली थी। नसीम डांडिया कुख्यात गौ तस्कर रहा है। इसके साथ ही जानसठ पुलिस ने राकेश पुत्र यशपाल निवासी घटायन थाना जानसठ की 17 लाख 40 हजार की संपत्ति व मीरापुर पुलिस ने इकबाल पुत्र सईद निवासी ग्राम संभलहेड़ा थाना मीरापुर की 67 लाख रुपये की संपत्ति जब कर ली थी।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी प्रेमपरी थाना कोतवाली नगर कि लगभग 4 करोड रूपए की संपत्ति जब्त कर अपने अभियान को और गति देने का काम किया। इसके अलावा पुरकाजी पुलिस ने हरदीप उर्फ गोगी पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम बढीवाला थाना पुरकाजी की 96 लाख रुपये तो भोपा पुलिस ने जमशेद पुत्र इशरत अली निवासी सीकरी थाना भोपा की 35 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। इसी कड़ी में शाहपुर पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर रहमत पुत्र उम्मेद निवासी हुजूरनगर थाना शाहपुर की 50 लाख रुपये तथा चरथावल पुलिस ने भूरा उर्फ फैजान पुत्र फारुख कुरैशी निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल की 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में 19 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 39 करोड़ 13 लाख 40 हजार की संपत्ति जब्त कर ली है।