पुलिस अफसर के 'कुलदीप' से जगमग हो रहा है मुजफ्फरनगर

एसपी यातायात कुलदीप सिंह से खोजी न्यूज द्वारा की वार्ता के प्रमुख अंश...

Update: 2022-06-23 14:00 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद व शहर की जाम की व्यवस्था को यूं तो एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने काफी हद तक सुधार दिया है और इस मामले में एसपी यातायात ने अपनी कार्यशैली से जनता द्वारा वाहवाही बटोर ली गई है। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह जनपद और शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुपीरियर बनाने में समस्या को सुलझाने का अपना फार्मूले को यूज कर जुटे हुए हैं। एसपी यातायात अपने 'कुलदीप' से जाम के अंधेरे का दूर करते हुए मुजफ्फरनगर को खाली सड़कों से जगमगा रहे हैं। एसपी यातायात कुलदीप सिंह से खोजी न्यूज द्वारा की वार्ता के प्रमुख अंश...

खोजी न्यूज के कितने दिन में व्यवस्था सुधारने के सवाल पर एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर के लोग बहुत जिद्दी है और यहां के लोगों को बहुत समझाना पड़ता है। मैंने भी उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी वह जाम की समस्या को सुलझाने में सहयोग के बजाय बिगाड़ने को सामने खड़े रहे। एसपी यातायात का कहना है कि जाम की समस्या को सुलझाने में डेढ़ महीना लग गया है लेकिन अगर लोग अपनी जिद्द पर ना अड़े रहते तो यही काम सिर्फ 10-15 दिन में पूरा किया जा सकता था। एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने कहा कि जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए क्योंकि उनकी भलाई के लिये ही यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।

यातायात व्यवस्था में और क्या सुधार किया जा रहा है, के सवाल पर एसपी यातायात कुलदीप सिंह कहते हैं कि जिले और शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले शिवचौक पर जाम से तो मुक्ति मिल गई है लेकिन इस इलाके में ज्यादा जगह ना होने के कारण लोगों को वाहन खड़े की समस्या सामने आ रही है। आम जनमानस की इसी समस्या के समाधान के लिये पार्किंग हेतु एसपी यातायात कुलदीप सिंह द्वारा जगह चिन्हित की जा रही है। उनका कहना है कि वह बीएसनएल ऑफिस के पास पार्किंग स्थल बना सकते हैं, जिससे मार्किट में आने वाले चालक यानि ग्राहक अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं। एसपी यातायात ने कहा कि पार्किंग स्थल की व्यवस्था बनाकर जल्द ही लोगों की प्रॉब्लम को दूर कर दिया जायेगा।

एसपी यातायात द्वारा खोजी न्यूज को बताया गया कि सदर बाजार की दोनों गलियों में हर समय लोगों का आवागमन बना रहता है। इलाके में चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी लैब की बहुतायत होने की वजह से मरीजों को लाने वाली गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहती है, जिससे बार-बार जाम लगने की घटनाएं होती रहती हैं। इस बाबत व्यापारी नेताओं के साथ बातचीत कर समस्या का निदान खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं। नई योजना के मुताबिक सदर बाजार की दोनों गलियों में से एक में वाहनों का आना और दूसरी गली से जाना निर्धारित किया जायेगा। इसके अलावा स्थानीय व्यापारियों से भी सरकारी जमीन का खाली खराते हुए यातायात की व्यवस्था को सुधारा जायेगा। यह योजना ट्रायल के तौर पर फिलहाल लागू की जायेगी यदि समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है तो इसे लागू कर दिया जायेगा।

एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग यातायात के नियमों को ईमानदारी से पालन करते रहंे। यातायात के नियमों का पालन करने से ही आपका और आपके परिवार का लाभ है क्योंकि नियमों के मुताबिक चलने से ही आप दुर्घटना से बचकर अपने परिवार में सुरक्षित पहुंच पायेंगे। एसपी यातायात का कहना है कि कोई भी व्यक्ति यातायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिये बनाये गये नियमों को उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News