ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल
मजदूरो को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिकों घायल हो गए।;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज मजदूरो को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिकों घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह जिले के बाबूपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत बारीकला गांव के निकट एक चूना पत्थर की खदान में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें निकट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।