विवाह समारोह से घर लौट रहे 12 से अधिक बाराती घायल

विवाह समारोह से वापस घर लौट रहे बारातियो से भरी पिकअप के पेड़ से टकराने से 12 से अधिक लोग घायल हो गए।;

Update: 2020-12-10 08:28 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में विवाह समारोह से वापस घर लौट रहे बारातियो से भरी पिकअप के पेड़ से टकराने से 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दुद्धी के निकट जाता जुआ से बभनी के पोखरा बसकट्टा गांव में बुधवार रात बारात आयी थी। गुरुवार को बाराती वापस लौट रहे थे कि बभनी थाने से 500 मीटर आगे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गयी जिससे उस पर सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गये।घायलो को ग्रामीणों की मदद से बभनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। सभी घायलों का बभनी अस्पताल मे उपचार कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News