नाबालिग की रेप के बाद हत्या - 25 हजार का इनामी किया लंगड़ा
नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करके फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया
आजमगढ़। नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करके फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी दुष्कर्मी को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। 2 वर्ष से लगातार फरार चल रहे दुष्कर्मी इनामी के कब्जे से चोरी की एक बाइक और तमंचा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
बरदह थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान महूजा मोड की तरफ से आ रही बाइक को पुलिस टीम द्वारा जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने भागते हुए बदमाश की जब घेराबंदी की तो उसने स्वयं को घिरता हुआ देखकर पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस दल ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो आरोपी पैर में गोली लगने से लंगडा होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी के कब्जे से 20 मार्च को प्रीमियर पब्लिक स्कूल ठेकमा से चोरी हुई बाइक बरामद हुई।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी परदेसी लाल पुत्र बहादुर प्रजापति थाना दीदारगंज निकला, जिसके खिलाफ वर्ष 2020 की 14 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पीड़ित की नाबालिग बेटी 2020 की 22 जुलाई को जब पैसा निकालने के लिए बैंक में गई थी तो वह वापस लौटकर नहीं आई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। वर्ष 2020 की 17 अगस्त को गोकुलपुर माइनर नहर इरना के नजदीक अपहृत बालिका का शव मिला था, जिसमें 3 लोगों के नाम सामने आए थे। आरोपियों में गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति पुत्र राम अचल प्रजापति, गुड्डू राम उर्फ पवन पुत्र जियालाल हरिजन तथा परदेसी लाल उर्फ बंटी पुत्र बहादुर प्रजापति शामिल थे।
आरोपी उसी समय से फरार चल रहा था। जबकि गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति तथा गुड्डू राम उर्फ पवन पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे।