होटल में पड़ा छापा तो ऐसे हालातों में पकड़े गए 14 जोड़ें

AHTU की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 14 जोड़ों को पकड़ लिया बाद में की गई पूछताछ के उपरांत स्वजनों को बुलाया गया

Update: 2022-09-29 08:49 GMT

मेरठ। होटल के भीतर देह व्यापार होने की सूचना पर संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस एवं एएचटीयू की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 14 जोड़ों को पकड़ लिया। बाद में की गई पूछताछ के उपरांत पुलिस द्वारा स्वजनों को बुलाया गयाऔर उन्हें उनके हवाले कर दिया। छापामार कार्रवाई के दौरान होटल के भीतर से गिरफ्तार किए गए चार अन्य युवकों एवं तीन महिलाओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित रेक्स हेरिटेज होटल के भीतर पुलिस को देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। सीओ दौराला अभिषेक पटेल के नेतृत्व में गठित की गई एएचटीयू की टीम ने पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए होटल के अलग-अलग कमरों के भीतर से 14 जोड़ों को पकड़ लिया। होटल के भीतर से पकड़ी गई युवतियों में कुछ लड़कियां स्कूल की ड्रेस में मौज मस्ती के लिये होटल में पहुंची थी। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही वह गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगी। पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए होटल के भीतर से पकड़े गए सभी जोड़ों को पुलिस लाइन भिजवाया।

एएचटीयू टीम ने पकड़ी गई लड़कियों के परिजनों को पुलिस लाइन बुलवाया और नसीहत देते हुए लड़कियों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने होटल के रजिस्टर एवं सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। होटल के भीतर से गिरफ्तार किए गए संचालक आसिफ एवं सौरभ के अलावा अक्षय एवं कुलदीप तथा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया है कि पिछले कई दिनों से होटल के भीतर देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में 3 महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News