दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर- SO अखिल ने क्रिमिनलों पर कसे रखा शिकंजा

क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।

Update: 2023-08-18 15:55 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना मंसूरपुर के थानाध्यक्ष अखिल चौधरी के तीन सप्ताह के कार्यकाल में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया जा चुका हैं। खालापार चौकी पर इंचार्ज रहते हुए उपनिरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा पिस्टल तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के बेटे को वांटेड किया गया था। बेगराजपुर चौकी पर चार्ज मिलने के बाद उपनिरीक्षक अखिल चौधरी ने इलेक्शन के दौरान शराब तस्करों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर उनके कब्जे से लाखों रूपये की शराब बरामद की थी। बेगराजपुर चौकी क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।

गौरतलब है कि जीआरपी से मुजफ्फरनगर तबादला होने के पश्चात उपनिरीक्ष अखिल चौधरी अभी तक जनपद की गांधी कॉलोनी चौकी, रोहाना चौकी, रूड़की चुंगी चौकी, खालापार चौकी, बेगराजपुर चौकी का चार्ज संभाल चुके हैं। इत्तेफाक यह है कि उपनिरीक्षक अखिल चौधरी रूड़की चुंगी चौकी, खालापार चौकी और बेगराजपुर चौकी पर साढ़े चार महीने तैनात रहे हैं। उपनिरीक्षक अखिल चौधरी की कार्यशैली को देखते हुए एसएसपी संजीव सुमन द्वारा थाना मंसूरपुर का चार्ज सौंपा गया। उपनिरीक्षक अखिल चौधरी ने 26 जुलाई 2023 को थाना मंसूरपुर प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।


उपनिरीक्षक अखिल चौधरी को थाने का चार्ज लिये हुए तीन सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं। इन तीन सप्ताह में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दो मुठभेड़ में दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया जा चुका है। मंसूरपुर पुलिस और एसओजी प्रथम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बदमाश का अपनी पीतल (गोली) से स्वागत कर लंगड़ा किया। घायल बदमाश की पहचान सैफ उर्फ छोटू पुत्र नबाब कुरैशी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली, बागपत के रूप में हुई थी। गिरफ्तार बदमाश अपराधी और लुटेरा प्रवृत्ति का है, जिस पर मुजफ्फरनगर सहित मेरठ और अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के संधावली मोड़ गोगा माढी मन्दिर के पास आम के बाग में बदमाशों से हुई थाना मंसूरपुर पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ में एक लुटेरा पुलिस ने घायल कर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 2 तमंचे मय 3 कारतूस 315 बोर, 6200 रुपये नगद तथा 1 बुलेरो पिक अप गाड़ी बरामद किए गए। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी का नाम युसुफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी आर्यपुरी भगतवाली कोठी कस्बा/थाना कैराना जनपद शामली है। वहीं गिरफ्तार किये गये दूसरे साथी का नाम मोहसीन उर्फ जामील पुत्र तैय्यब निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों द्वारा थाना मंसूरपुर क्षेत्र में भैंस चोरी की घटना कारित की गई थी।


खालापार चौकी इंचार्ज रहते हुए उपनिरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के गांव बडकली श्मशान घाट के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल मय चार कारतूस 32 बोर, दो बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद की थी। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम आयुष उर्फ़ वासु शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी व देव मित्तल पुत्र संजय मित्तल थाना सिविल लाइन बताया था। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुख्यात विक्की त्यागी के पुत्र रक्षित त्यागी निवासी पावटी थाना चरथावल के कहने पर ऑनडिमांड अविगढ़ असलाह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में सप्लाई करते थे। बदमाशों ने बताया कि एक पिस्टल 30 से 35 हजार में तथा एक तमंचा 5 से 7 हजार में बेचा जाता था। बेचे गए माल के पैसों को रक्षित त्यागी अपने पास रख कर हमें कमीशन देता था।

बेगराजपुर चौकी प्रभारी रहते हुए उपनिरीक्षक अखिल चौधरी ने पुलिस टीम के साथ नरा अजमतगढ़ से जोहरा रेलवे अंडरपास पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरोपियों को दबोचकर लाखों रूपये की शराब बरामद की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 35 पेटी पंजाब मार्का मैकडॉवेल नंबर वन अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये बताई गई थी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव घोगा भवाना थाना नरेला दिल्ली, जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर, दिनेश पुत्र सुंदर सिंह निवासीगण गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा बताया। गिरफ्तार किये गये आरोपी शराब निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए हरियाणा से खरीद कर यूपी में बेचने के लिए लाते थे।

उपनिरीक्षक अखिल चौधरी ने बेगराजपुर चौकी क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटर (इस्याक निवासी सिंधावली, गुलाब निवासी घांसीपुरा और संभाष निवासी मोलाहेडी) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने का काम किया।



Tags:    

Similar News