कोतवाली में समाधान दिवस में डीएम SSP ने सुनी फरियादे- अफसर को...

थाना अध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा समेत पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Update: 2024-09-28 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निदान संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर शहर कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि वह अपने दफ्तर में बैठकर लोगों की समस्याएं सुने और समय रहते उनका निदान करें।

कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।

जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वह मौके पर पहुंचकर समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच करें और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फरियादी को न्याय दिलाए। उन्होंने महिला अपराध संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फरियादियों को साइबर अपराध संबंधी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों से बचने के प्रति जागरूक किया और इस बाबत उपायों को भी विस्तार से बताया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, थाना अध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा समेत पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News