ट्रक की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार युवक की मौत- एक अन्य घायल

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया;

Update: 2021-04-16 07:03 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर जंगल ढाबा के पास मोटरसायकल के ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के पुरूषोत्तमपुर का निवासी नितिन कुमार शर्मा (25) ककरहटी में पोस्टमास्टर के पद पर पदस्थ है। कल वह मोटरसायकल पर धाम मोहल्ला के निवासी दिनेश कुमार खरे के साथ घर वापस आ रहा था। तभी जंगल ढाबा के पास शाम को मोटरसायकल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे नितिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दिनेश घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ता 















Tags:    

Similar News