बेअकल चालकों की धरपकड़ के लिए चला चेकिंग अभियान कम उम्र के चालकों..

जिसके चलते बिना हेलमेट और बगैर कागजात के वाहन दौड़ने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।

Update: 2024-01-12 10:56 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों को ठेंगे पर रखकर गाड़ी दौड़ने वाले चालकों की खबर ली गई। जिसके चलते बिना हेलमेट और बगैर कागजात के वाहन दौड़ने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।

शुक्रवार को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


व्यापक पैमाने पर चले इस चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रों में स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, हाईवे आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी।

इस दौरान तेज रफ्तार बाईकों, नई उम्र के लड़कों, फेस मास्क/मुंह पर कपड़ा बांधे व्यक्तियों, बिना हेलमेट, मोडिफाईड बुलेट एवं 04 पहिया वाहनों में काली फिल्म व बिना शीट बेल्ट बांधे व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा चेकिंग अभियान का निकट पर्यवेक्षण करते हुए पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Tags:    

Similar News