चली तबादला एक्सप्रेस-2 आईपीएस स्थानांतरित
आचार संहिता के समाप्त होने के बाद चली तबादला एक्सप्रेस निरंतर आगे बढ़ रही है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा एवं विधान परिषद चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता के समाप्त होने के बाद चली तबादला एक्सप्रेस निरंतर आगे बढ़ रही है। शासन की ओर से आज 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें मुजफ्फरनगर में तैनात एएसपी कृष्ण बिश्नोई का नाम भी शामिल है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक बार फिर से स्टार्ट खड़ी तबादला एक्सप्रेस को आगे बढ़ाते हुए 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात आईपीएस ऑफिसर एएसपी कृष्ण बिश्नोई को गोरखपुर का एसपी सिटी बनाकर भेजा गया है। जबकि अभी तक मेरठ में एएसपी के पद पर तैनात आईपीएस सूरज राय को सहारनपुर में एसपी देहात नियुक्त किया गया है।