पर्चे निरस्त करना बना गले की फांस- 8 वें दिन भी भाकियू का थाने पर कब्जा
गन्ना समिति मवाना के किसान पुष्पेंद्र और जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी भी बुखार की चपेट में आ गए हैं।
मेरठ। गन्ना विकास समिति मोहिउद्दीनपुर और मवाना में चुनाव अधिकारियों द्वारा किसानों के डेलीगेट्स के पर्चे निरस्त करने का मामला पुलिस और प्रशासन के गले की फांस बन गया है। परतापुर थाने में धांधली के विरोध में चल रहा धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा है। धरना स्थल पर किसान जिला अधिकारी से मिलने की मांग करते रहे लेकिन जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
शुक्रवार को भी परतापुर थाने में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों द्वारा मोहिउद्दीनपुर एवं मवाना गन्ना विकास समिति के चुनाव में धांधली के विरोध में दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा है।
धरना स्थल पर चिंता पर लेटे बाबा दलवीर सिंह जिला अधिकारी से मिलने की मांग करते रहे मगर जिला अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचे। बाबा दलबीर सिंह रात भर चिता पर लेटे रहे।
उधर भूख हड़ताल पर बैठे बाबा विजयपाल घोपला एवं अरुण मवाना का स्वास्थ्य काफी गिर गया है। गन्ना समिति मवाना के किसान पुष्पेंद्र और जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी भी बुखार की चपेट में आ गए हैं।
एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, एसडीएम कमल किशोर देशभूषण, एएसपी क्राइम अवनीश कुमार तथा एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन की ओर से अनशन कर रहे किसानों को मनाने का प्रयास किया है, मगर वह अपनी डिमांड से हटने को तैयार नहीं है।