अभियान मुस्कानः 6 बच्चे किये रेस्क्यू
सख्ती के बावजूद भी छोटे-छोटे बच्चों को काम पर लगा दिया जाता है। इसके साथ ही नौकरी पर लगे बच्चों के साथ बदसलूकी की जाती है
मुजफ्फरनगर। सख्ती के बावजूद भी छोटे-छोटे बच्चों को काम पर लगा दिया जाता है। इसके साथ ही नौकरी पर लगे बच्चों के साथ बदसलूकी की जाती है, जिसका बच्चों कोमल मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे ही छह बालकों को आज पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे बच्चों से बाल श्रम न कराएं।
माॅल हो या फिर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, जहां देखो वहीं छोटे-छोटे बच्चे काम करते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों से जी तोड़ मेहनत कराई जाती है और बहुत ही कम रुपये उन्हें वेतन के रूप में किये जाते हैं। इतना ही नहीं, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके जहां-तहां बच्चे काम करते हुए नजर आ जाते हैं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बालश्रम व भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को मुक्त कराया जाता है। इसी अभियान के तहत आज एएचटीयू टीम और श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा नगर के मुख्य बाजारों, माॅल आदि पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झांसी की रानी के पास बने मार्केट, नई मंडी बाजार व माॅल से 6 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। मुक्त कराये गये बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। साथ ही परिजनों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे उनसे बाल श्रम न कराएं। वहीं बालकों से श्रम कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।