एनकाउंटर में तड़ातड़ चली गोलियां - एक लाख का ईनामी नखडू पहुंचा यमलोक

पंकज यादव और उसके साथी के साथ एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ हो गई।

Update: 2024-08-07 03:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने एक संयुक्त एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार चल रहे एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून एवं व्यवस्था तथा एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश के नेतृत्व में एसटीएफ लगातार कुख्यात अपराधियों पर भारी पड़ रही है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर पंकज यादव उर्फ नखड़ू निवासी जनपद मऊ अपने साथी के साथ मथुरा जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है ।

बताया जाता है कि इस सूचना के बाद यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेंद्र शाही ने मथुरा पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद पंकज यादव की घेराबंदी के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम तथा मथुरा पुलिस जुट गई । बताया जाता है कि मथुरा जनपद के थाना फरह इलाके में पंकज यादव और उसके साथी के साथ एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ हो गई।

आज तड़के तड़क हुई इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश पंकज यादव को ढेर कर दिया। बताया जाता है कि पंकज यादव मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का शूटर था तथा मऊ जिले में हुए मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह तथा उनकी सुरक्षा में चल रहे कांस्टेबल सतीश कुमार की भी इसने हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ लगभग ढाई दर्जन मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News