सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट-12 दिन के बच्चे समेत दो की जिंदा जलकर मौत
सिलेंडर फटने के बाद लगी आग की चपेट में आकर 12 साल के बच्चे के अलावा 12 दिन की एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
नोएडा। सिलेंडर फटने के बाद लगी आग की चपेट में आकर 12 साल के बच्चे के अलावा 12 दिन की एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी लोग 30 से 35% जल चुके हैं।
रविवार को सेक्टर 8 की जेजे कॉलोनी मैं रहने वाली शबाना बच्चों के लिए दूध गर्म करने रसोई घर में गई थी, जैसे ही दूध गर्म करने के लिए उसने गैस ऑन करके माचिस जलाई वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई। जब तक आग को बुझाने के उपाय किए जाते, उससे पहले ही धमाके के साथ आग लगा सिलेंडर फट गया। इससे आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पास में सो रहे शबाना के दो बच्चे आग की चपेट में आ गए। सिलेंडर के फटने से हुए धमाके की आवाज सुनकर पड़ोस का रिजवान मौके पर पहुंचा तो देखा शबाना कि झोपड़ी आग की चपेट में पूरी तरह से आ चुकी थी।
आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सीएफओ प्रदीप चौबे ने फायर कर्मियों के साथ आग में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और आग बुझाने के काम में जुट गए। इस दौरान 12 साल के एक बच्चे के अलावा 12 दिन की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। आग से झुलसी हालत में निकाले गए 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।