पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पूर्व सैनिक को ATS ने दबोचा
यूपी एटीएस के एक बड़े ऑपरेशन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को पूर्व सैनिक को दबोच लिया है।
हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में एटीएस ने सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस के एक बड़े ऑपरेशन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को पूर्व सैनिक को दबोच लिया है।
पूर्व सैनिक पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने के गंभीर आरोप है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को यूपी एटीएस टीम ने बहादुरगढ़ थाने के बिहुनी गांव से गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारत में जासूसी करने के सबूत मिले हैं। फिलहाल एटीएस की टीम पूर्व जवान से पूछताछ कर रही है। पिछले 48 घंटों से एटीएस की टीमें उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।
खबर के मुताबिक, पूर्व जवान सौरभ शर्मा पाकिस्तानी हैंडल को खुफिया जानकारी भेज रहा था। पूछताछ में पूर्व सैन्यकर्मी ने बताया कि वह वर्ष 2014 में फेसबुक पर एक महिला से मिला था। महिला ने अपने आपको डिफेंस जर्नलिस्ट बताया था। महिला ने आरोपी पूर्व सैन्यकर्मी से एक केस से रिलेटेड जानकारियां मांगी थीं। आरोपी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी यूनिट और भारतीय सेना से संबंधित सीक्रेट इंफॉर्मेशन शेयर की थीं। पिछले चार वर्षों से वह ऐसा कर रहा था। वह साल 2016 से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिंक में था और वह सेना के कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेज चुका है।
सौरभ शर्मा के बैंक खातों में विदेशों से भी पैसे आने के रिकॉर्ड मिले है। सौरभ 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था, और मई 2020 में मेडिकल कारणों से सौरभ ने सेना को छोड़ दिया था।
एटीएस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें अवैध तरीके से भारत में रह रहे रोहिंग्या लोगों के सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। खबर है कि उसी ऑपरेशन में सेना के पूर्व जवान के जासूसी में लिप्त होने की कड़ी एटीएस के हाथ लगी थी।